निर्माता निर्देशक बनने से पहले किरण राव वर्ष 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है में चंद लम्हों के लिए पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन राव अभिनय की दुनिया में वापसी की संभावना से इंकार भी नहीं करतीं।
सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी 39 वर्षीय किरण राव का कहना है कि उन्होंने कभी भी अभिनय को अपने कैरियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखा लेकिन वे शौक के तौर पर अभि…
निर्माता निर्देशक बनने से पहले किरण राव वर्ष 2001 में आई फिल्म दिल चाहता है में चंद लम्हों के लिए पर्दे पर भी नजर आ चुकी हैं। लेकिन राव अभिनय की दुनिया में वापसी की संभावना से इंकार भी नहीं करतीं।
सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी 39 वर्षीय किरण राव का कहना है कि उन्होंने कभी भी अभिनय को अपने कैरियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखा लेकिन वे शौक के तौर पर अभिनय करने से इंकार भी नहीं करतीं।
किरण ने कहा, मुझे नहीं पता कि मैं फिल्मों में अभिनय कर सकती हूं। लेकिन कॉलेज के दिनों में मुझे स्टेज पर अभिनय करना पसंद था। वह मेरे लिए बहुत मस्ती भरा और अच्छा अनुभव था। मैं इसे शौकिया तौर पर करना पसंद करूंगी लेकिन यह मेरा कैरियर विकल्प नहीं होगा।
हालांकि निर्देशक आजकल आनंद गांधी की फिल्म शिप ऑफ थीसियस के प्रचार में व्यस्त हैं जिसका वे भारत में वितरण कर रही हैं।किरण का कहना है कि उन्होंने फिल्म का समर्थन सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं बल्कि कला फिल्मों में अपनी रूचि के कारण किया।
शिप ऑफ थीसियस 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। किरण इस फिल्म के प्रचार के लिए और भी तरीके इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही हैं।
वर्ष 2011 में अपनी पहली फिल्म धोबी घाट से निर्देशन की पारी शुरू करने वाली किरण ने हालांकि किसी नई फिल्म पर काम शुरू नहीं किया है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द ही काम पर लौटेंगी।
उन्होंने कहा, आजाद :उनका बेटा: मुझे व्यस्त रखता है और मैं इससे बहुत खुश भी हूं। मुझे नहीं लगता कि अभी मेरा काम पर लौटना सही होगा।