अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना ने इंटरनेट पर आ रही अपने मौत की अफवाहों को अजीब बताया है।विकी डोनर फिल्म के अभिनेता इंटरनेट पर इस तरह की अफवाहें के शिकार बनने वाला सबसे नए सेलिब्रिटी हैं। कुछ वेबसाइटों ने दावा किया था कि स्विट्जरलैंड के जेरमट में कल एक दुर्घटना में आयुष्मान की मौत हो गयी।खुराना ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर इन अफवाहों की हवा निकाल दी। उन्ह…
अभिनेता-गायक आयुष्मान खुराना ने इंटरनेट पर आ रही अपने मौत की अफवाहों को अजीब बताया है।विकी डोनर फिल्म के अभिनेता इंटरनेट पर इस तरह की अफवाहें के शिकार बनने वाला सबसे नए सेलिब्रिटी हैं। कुछ वेबसाइटों ने दावा किया था कि स्विट्जरलैंड के जेरमट में कल एक दुर्घटना में आयुष्मान की मौत हो गयी।खुराना ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर इन अफवाहों की हवा निकाल दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे अपनी मौत को लेकर कुछ अजीब अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। अफवाह फैलाने वालों की आत्मा को शांति मिले। धन्यवाद।