औरंगजेब से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले अतुल सभरवाल अभिनेता अर्जुन कपूर के काम से इतना प्रभावित हैं कि वह उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों में लेने की भी योजना बना रहे हैं।
अतुल ने कहा, ‘अर्जुन मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। उनमें ऐसे गुण हैं जो बहुत कम लोगों में मिलते हैं। उनके चेहरे पर अमिताभ बच्चन, तोशिरो मिफुने और मार्सेलो मास्त्रोएन्नी की त…
औरंगजेब से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले अतुल सभरवाल अभिनेता अर्जुन कपूर के काम से इतना प्रभावित हैं कि वह उन्हें अपनी दूसरी फिल्मों में लेने की भी योजना बना रहे हैं।
अतुल ने कहा, ‘अर्जुन मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। उनमें ऐसे गुण हैं जो बहुत कम लोगों में मिलते हैं। उनके चेहरे पर अमिताभ बच्चन, तोशिरो मिफुने और मार्सेलो मास्त्रोएन्नी की तरह स्टार जैसी चमक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने और आदित्य चोपड़ा ने अर्जुन को अपनी अगली फिल्म में लेने पर चर्चा की है। औरंगजेब का काम समाप्त होने के बाद हम इस बारे में सोचेंगे। इस फिल्म की पटकथा औरंगजेब से पहले ही लिख दी गई थी और इसे अर्जुन को ही दिमाग में रखकर लिखा गया था।’
अतुल ने कहा, ‘मैं चाहता था कि वह औरंगजेब में काम करें। मैंने यह जानने की कोशिश की क्या वह भी इस फिल्म में काम करने के लिए मेरी तरह ही उत्साहित होंगे। शुक्र है कि उन्होंने भी इतना ही उत्साह दिखाया।’ इस फिल्म में अर्जुन पहली बार दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में षि कपूर, जैकी श्रोफ, दीप्ति नवल, अमृता सिंह और पृथ्वीराज की अहम भूमिकाएं हैं।
निर्देशक ने कहा, ‘फिल्म में ऋषि कपूर, दीप्ति नवल, अमृता सिंह और जैकी श्रॉफ जैसे जाने-माने अभिनेता काम कर रहे हैं। इन सभी ने फिल्म में काम करने के लिए इसलिए हामी भर दी
क्योंकि वे सभी अपनी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित थे।’ अतुल ने कहा कि इस फिल्म में काम करने के लिए अभिनेताओं को राज़ी करना मुश्किल नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें केवल सही ढंग से कहानी सुनाई। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी फिल्म में ये अभिनेता काम कर रहे हैं।’
17 मई को रिलीज़ हो रही औरंगजेब में पाकिस्तानी गायिका सलमा आगा की बेटी साशा आगा भी अभिनय कर रही हैं। अतुल ने कहा, ‘हमें ऐसी अभिनेत्री की जरूरत थी जो दो लोगों के बीच फंसी युवती की भूमिका निभा सके। साशा ने फिल्म में काम करने का उत्साह दिखाया। फिल्म के लिए एक बहादुर लड़की की जरूरत थी जिसके लिए वह फिट बैठती हैं।’