अवारा का रिमेक नहीं बन सकता- रणबीर कपूर

0

बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कहे जाने वाले कपूर परिवार 1951 की राज कपूर की फिल्म आवारा बनाने जा रहा है। इस पर रॉक्सटार यानी रणबीर कपूर का मानना है कि राज कपूर की आवारा फिर से बनना मुश्किल, उनका कहना है कि पुरानी फिल्म जैसी नई फिल्म बनना बहुत मुश्किल है।

रणबीर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मुझे ऐसी क्लासिकल फिल्म को फिर से नहीं बनाना चाहिए. एक बार जब ऐसी…

अवारा का रिमेक नहीं बन सकता- रणबीर कपूर

बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार कहे जाने वाले कपूर परिवार 1951 की राज कपूर की फिल्म आवारा बनाने जा रहा है। इस पर रॉक्सटार यानी रणबीर कपूर का मानना है कि राज कपूर की आवारा फिर से बनना मुश्किल, उनका कहना है कि पुरानी फिल्म जैसी नई फिल्म बनना बहुत मुश्किल है।

रणबीर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि मुझे ऐसी क्लासिकल फिल्म को फिर से नहीं बनाना चाहिए. एक बार जब ऐसी फिल्म बन जाती है तब आप इसे फिर से नहीं बना सकते हैं. मैं समझता हूं कि मुझमें ऐसी फिल्म बनाने की प्रतिभा नहीं है।’ उनके पिता रिषी कपूर के हवाले से ‘आवारा’ फिर से बनाने की ख़बर आ रही थी और ख़बर थी कि इस फिल्म में रणबीर एक्टिंग करेंगे।

रणबीर का कहना था कि मैंने भी यह ख़बर..अखबारों में पढ़ी है।’ पृथ्वीराज कपूर, राजकपूर और नर्गिस अभिनीत फिल्म ‘आवारा’ को टाइम मैगजिन में 1923 के बाद बनायी गई 100 महान फिल्मों में शामिल किया गया है।

फिलहाल रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं।  फिल्म जवानी है दिवानी 31 मई 2013 को रिलीज़ होने जा रही है, इस फिल्म मे रणबीर के साथ दिपीका पादुकोन भी हैं।