असिन ने किया NRI से शादी की खबर का खंडन

0

टॉलीवुड से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री असिन ने पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही शादी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी एनआरआई से शादी नहीं करने जा रही हैं।आमिर खान की फिल्‍म गजनी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली असिन ने अक्षय कुमार, अभिषेक बच्‍चन और दबंग खान सलमान खान के साथ भी फिल्‍मों में काम किया है। अभी तक उनकी सभी फिल्‍में सफल… असिन ने किया NRI से शादी की खबर का खंडन

टॉलीवुड से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री असिन ने पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही शादी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी एनआरआई से शादी नहीं करने जा रही हैं।आमिर खान की फिल्‍म गजनी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली असिन ने अक्षय कुमार, अभिषेक बच्‍चन और दबंग खान सलमान खान के साथ भी फिल्‍मों में काम किया है। अभी तक उनकी सभी फिल्‍में सफल रही हैं लेकिन पिछले दिनों मीडिया में खबर आ रही थी कि असिन फिलहाल किसी भी नई फिल्‍म को साइन नहीं कर रही हैं।खबरें आई थी कि काफी लंबे समय से एक एनआरआई के साथ डेटिंग करने वाली असिन अब उनसे शादी करके अमेरिका में बसने जा रही हैं लेकिन अब असिन ने इस खबरों पर विराम लगाते हुए कहा है कि पता नहीं मीडिया में इस तरह की खबरें कहा से आती है। उन्‍होंने कहा कि यह सब मनगढ़त बातें है और मैं इस तरह की खबरों को तव्‍वजों नहीं देती।कुछ समय पहले असिन अमेरिका में छुट्टिया बिताने गई थी लेकिन अब असिन के प्रवक्‍ता ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ सिर्फ कुछ दिनों के लिए वहां घूमने गई थी, इस तरह की खबरों में कोई दम नहीं है।