लगता है बॉलीवुड में हॉट सींस देकर ही उन्हें हिट कराना का फंड़ा चल पड़ा है तभी तो अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन द डर्टी पिक्चर के बाद घनचक्कर में भी इस तरह के बोल्ड अवतार के साथ दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म में विद्या के साथ इमरान हाशिमी भी दिखाई देंगे और इस बारे में कुछ ज्यादा बताना दर्शकों को जरूरी नहीं कि जिस फि…
लगता है बॉलीवुड में हॉट सींस देकर ही उन्हें हिट कराना का फंड़ा चल पड़ा है तभी तो अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन द डर्टी पिक्चर के बाद घनचक्कर में भी इस तरह के बोल्ड अवतार के साथ दिखाई देने वाली हैं।
फिल्म में विद्या के साथ इमरान हाशिमी भी दिखाई देंगे और इस बारे में कुछ ज्यादा बताना दर्शकों को जरूरी नहीं कि जिस फिल्म में इमरान होते हैं उसमें किस या बैड सींस तो फिल्म की डिमांड होती है। बस इस कड़ी में यह फिल्म को भी इमरान और विद्या के बोल्ड अवतारों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
खबरों की मानें तो इस फिल्म में विद्या एक पंजाबी महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं लेकिन जिस तरह से इस फिल्म के म्यूजिक लॉंच पर विद्या और इमरान मस्ती करते हुए दिखाई दिए उससे एक बात तो साफ हो गई कि फिल्म में भी इन दोनों की कैमिस्ट्री धमाल मचाने को तैयार है।
विद्या ने बताया कि इस फिल्म में वह पंजाबी हाउस वाइफ का किरदार मैं है जिसे अपने मुताबिक जिंदगी जीने का शौक है और जो भड़कीले कपड़े पहनती है। विद्या ने फिल्म के लिए पंजाबी भाषा भी सीखी है। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।