आपने सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सिगार के धुएं का छल्ला बनाते दिखाई दें सकते हैं। आमिर यह कारनामा अपनी अपकमिंग फिल्म बॉम्बे टॉकीज में करते हुए दिखाई देंगे।बॉलीवुड के 100 साल पूरे होने पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका नाम हैं बॉम्बे टॉकीज, इस फिल्म मे धूम 3 के विलेन यानी आमिर खान म…
आपने सिगरेट के धुएं का छल्ला उड़ाने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन अब बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान सिगार के धुएं का छल्ला बनाते दिखाई दें सकते हैं। आमिर यह कारनामा अपनी अपकमिंग फिल्म बॉम्बे टॉकीज में करते हुए दिखाई देंगे।बॉलीवुड के 100 साल पूरे होने पर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका नाम हैं बॉम्बे टॉकीज, इस फिल्म मे धूम 3 के विलेन यानी आमिर खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। जैसा कि सब जानते हैं कि आमिर खान हर किरदार को बखूबी से निभाते हैं और उसके लिए सब कुछ कर गुजरते हैं। अब आपको याद तो होगा ही थ्री ईडियट्स आमिर की फिल्म, इस फिल्म में आमिर ने एक यंग लड़के की भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार जब आमिर आपनी फिल्मों में करते हैं, तो ऐसा लगता है कि मानो वे आमिर खान नहीं वे वह किरदार ही असली में है। फिर चाहे फना के गाइड को ही देख लो, या मंगल पांडे।लेकिन अब वे 1959 में बनी फिल्म कागज के फूल के हीरो गुरुदत्त को कॉपी करते नज़र आएंगे। मतलब, उन्हीं की तरह अदांज होगा, पहनावा होगा, बोलने का स्टाइल होगा। इस फिल्म में आमिर गुरुदत्त का एक और स्टाइल बखूबी कॉपी करेंगे वह है सिगार पीने का।बॉम्बे टॉकीज में आमिर के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ, बबली रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बॉम्बे टॉकीज में चार लघु कहानियां हैं, जिसका निर्देशन करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिवाकर बनर्जी कर रहे हैं। फिल्म 03 मई को प्रदर्शित होंगी।