आलिया तो हिट हो गई लेकिन गिप्‍पी का क्‍या होगा

0

फिल्‍म गिप्‍पी की कहानी कुछ-कुछ अभिनेत्री आलिया भट्ट की जिंदगी से मिलती जुलती है। हालांकि आलिया तो हिट हो गई लेकिन गिप्‍पी का क्‍या होगा इसके बारे में करण जौहर से जब पूछा तो उन्‍होंने दर्शकों पर सबकुछ छोड़ दिया।एक प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर करण जौहर ने कहा कि जब वह उन्‍होंने पहली बार आलिया को देखा तो वह काफी मोटी थी लेकिन जब उन्‍होंने अपनी फिल्‍म स… आलिया तो हिट हो गई लेकिन गिप्‍पी का क्‍या होगा

फिल्‍म गिप्‍पी की कहानी कुछ-कुछ अभिनेत्री आलिया भट्ट की जिंदगी से मिलती जुलती है। हालांकि आलिया तो हिट हो गई लेकिन गिप्‍पी का क्‍या होगा इसके बारे में करण जौहर से जब पूछा तो उन्‍होंने दर्शकों पर सबकुछ छोड़ दिया।एक प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर करण जौहर ने कहा कि जब वह उन्‍होंने पहली बार आलिया को देखा तो वह काफी मोटी थी लेकिन जब उन्‍होंने अपनी फिल्‍म स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर के ऑडिशन के मौके पर उन्‍होंने देखा तो वह काफी बदल चुकी थी। हालांकि उन्‍होंने इस बात को नकार दिया कि फिल्‍म की कहानी आलिया भट्ट पर आधारित होगी। फिल्‍म में गिप्‍पी का किरदार एक ऐसी लड़की है जो काफी मोटी है और जिदंगी में होते हुए बदलाव से काफी परेशान हैं। फिल्‍म में गिप्‍पी का किरदार निभाने वाली रिया विज ने कहा कि आपको फिल्‍म में देखने के बाद मोटी लड़कियों से काफी प्‍यार हो जाएगा।गौरतलब है फिल्‍म गिप्पी की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपनी जिंदगी में कितने उतार चढ़ाव देखती है और किस तरह से अपने शारीरिक और मानसिक बदलावों को स्वीकार करती है यह काफी मजेदार और खूबसूरत तरीके से गिप्पी यानी रिया विज ने दर्शाया है।