फिल्म आशिकी-2 भले ही पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन भट्ट कैंप की हर फिल्म के तरह इसके गानों ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को भी दिवाना बनाया है।
इस फिल्म में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में पर्दापण किया है लेकिन वह अपनी एक्टिंग से कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म की कहानी में कुछ नया नहीं है और काफ…
फिल्म आशिकी-2 भले ही पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन भट्ट कैंप की हर फिल्म के तरह इसके गानों ने आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को भी दिवाना बनाया है।
इस फिल्म में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में पर्दापण किया है लेकिन वह अपनी एक्टिंग से कोई कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म की कहानी में कुछ नया नहीं है और काफी लंबे समय आई अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की अभिमान से मिलती जुलती हैं।
फिल्म देखनें के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया ने भी सभी को निराश किया है लेकिन बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के ट्विट ने भट्ट कैंप को थोड़ी राहत जरूर दिलाई है। रितेश ने हाल ही में ट्विट किया और लिखा कि मैं बता नहीं सकता कि आजकल मुझे आशिकी-2 के गानों को सुनकर कितना अच्छा लग रहा है।
रितेश ने लिखा, ‘मेरी कार में आजकल ज्यादातर समय आशिकी-2 के गाने ही चलते हैं। मैं इन गानों को सुनकर अपने आप में खो जाता हूं। आपकों बता दें कि इस फिल्म में कुल 10 गाने हैं लेकिन अरिजीत सिंह का गाया रोमांटिक गाना ‘तुम ही हो’ युवाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है।