रैपर यो यो हनी सिंह को आने वाले रियलिटी टीवी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के सेट पर चोट लग गई है. हनी सिंह शो के पहले एपीसोड की शूटिंग करते हुए गिर पड़े. वह ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में कंटेस्टेंट के मेंटॉर के रूप में दिखाई देंगे.
शो से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘जब हनी सिंह पहले एपीसोड के लास्ट सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो वह फिसल कर गिर पड़े.’सूत्र ने यह भी बताया कि ‘उन्हें हल्की चोटें आई, लेकिन दर्द की परवाह न करते हुए वह तुरंत संभल गए और सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कोई हंगामा नहीं किया और दोबारा शूट के लिए तैयार हो गए.’
‘इंडियाज रॉ स्टार’ में देश भर से कंटेस्टेंट सिंगिग कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेंगे. इस शो की मेजबानी मॉडल-एक्ट्रेस गौहर खान करेंगी.