मुंबई। सुनील ग्रोवर के शो ‘मैड इन इंडिया’ को जबरदस्त टक्कर देने के लिए कपिल शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं और इसी कोशिश में कॉमेडी नाइट्स के अगले एपिसोड में कपिल की बुआ यानी उपासना सिंह की शादी कराई जा रही है।
खबर है कि बुआ के दूल्हे फिल्मों में कॉमेडियन का रोल निभाने वाले रज्जाक खान बनेंगे। बुआ की शादी की तैयारियां अभी से शुरू हो गईं हैं। वैसे असल जिंदगी में उपासना सिंह की शादी 2009 में भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता नीरज सिंह से हो चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि रोशनी चोपड़ा रज्जाक खान की मां का रोल निभाएंगी और राहुल महाजन रज्जाक की मौसी बनेंगे। बताया जाता है कि रज्जाक शादी के बाद बुआ के साथ उनके ही घर में घर जमाई बनकर रहेंगे। शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। खबर है कि सिद्धार्थ शुक्ला, करण वाही, रवि दुबे और सरगुन मेहता समेत टेलीविजन जगत की कई हस्तियां बुआ की शादी में परफॉर्म करेंगी।
रज्जाक ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये बहुत ही मजेदार अनुभव रहेगा। इतने बड़े कॉमेडी शो का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात है। बताया जाता है कि कलर्स चैनल के ही टीवी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में में भी इस शादी का जश्न मनता हुआ दिखाई देगा। इंडियाज गॉट टैलेंट कॉमेडी नाइट्स से ठीक पहले प्रसारित होता है।