इमरान हाशमी के घर पहुंचकर अंजान लड़की ने मचाया बवाल

0

एक्टर इमरान हाशमी के पाली हिल में मौजूद घर के बाहर उस वक्त माहौल बड़ा अजीब हो गया जब एक लड़की वहां पहुंची और चिल्ला-चिल्ला कर इमरान को बाहर आने के लिए कहने लगी। इस लड़की का आरोप है कि इमरान ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए लेकिन यह लड़की सच बोल रही थी या झूठ यह तो तय नहीं हो पाया लेकिन लड़की के बयानों से तो यही लग रहा था कि या तो मानसिक रूप से… एक्टर इमरान हाशमी के पाली हिल में मौजूद घर के बाहर उस वक्त माहौल बड़ा अजीब हो गया जब एक लड़की वहां पहुंची और चिल्ला-चिल्ला कर इमरान को बाहर आने के लिए कहने लगी। इस लड़की का आरोप है कि इमरान ने उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए लेकिन यह लड़की सच बोल रही थी या झूठ यह तो तय नहीं हो पाया लेकिन लड़की के बयानों से तो यही लग रहा था कि या तो मानसिक रूप से बीमार है या फिर किसी गलतफहमी का शिकार।बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी फिल्म एक थी डायन के प्रचार में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ तीन अभिनेत्रियां भी है। इमरान पूरी फिल्म में यह राज सुलझाने में लगे हैं कि आखिरी तीनों में से डायन कौन है। लेकिन कल रात मुंबई के पाली हिल इलाके में इमरान हाशमी के घर के बाहर ऐसा हंगामा बरपा कि घर में मौजूद इमरान भी सकपका गए, वो समझ नहीं पाए कि उनके घर के बाहर चिल्लाने वाली यह लड़की कौन है। मामला किसी डायन से जुड़ा हुई नहीं है बल्कि लखनऊ से मुंबई आई एक लड़की से जुड़ा है। रश्मि नाम की इस लड़की ने आरोप लगाया कि इमरान ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और फिर एक दिन भाग खड़ा हुआ। लड़की अब इमरान से 1 करोड़ रुपए मांग रही है। हालांकि यह लड़की अपने बयान बदलती रही और कुछ भी ठीक से नहीं बता पाई। वो कभी इमरान सिद्दकी कहती तो कभी इमरान हाशमी। लड़की की मानसिक हालत भी ठीक नहीं लग रही थी।इस दौरान इमरान हाशमी भी नीचे आए और लड़की के साथ आए कॉन्स्टेबल से कुछ बात करने लगे। यह लड़की कौन थी यह तो मालूम नहीं हो सका और उसके जाने के बाद सब एक दूसरे से यही पूछते रहे कि कौन थी वो।