अभिषेक चौबे के निर्देशित और विशाल भारद्वाज निर्मित फिल्म ‘इश्किया’ में एक अलग तरह का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी इसके सीक्वेल डेढ इश्किया की शूटिंग को पूरी करके हाल ही में घर वापस लौटे हैं और उन्होंने इस फिल्म के बारे में उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी।फिल्म ‘इश्किया’ में अशरद वारसी के अलावा नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन भी थी। फिल्म में जह…
अभिषेक चौबे के निर्देशित और विशाल भारद्वाज निर्मित फिल्म ‘इश्किया’ में एक अलग तरह का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी इसके सीक्वेल डेढ इश्किया की शूटिंग को पूरी करके हाल ही में घर वापस लौटे हैं और उन्होंने इस फिल्म के बारे में उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी।फिल्म ‘इश्किया’ में अशरद वारसी के अलावा नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन भी थी। फिल्म में जहां नसीरुद्दीन और अशरद के काम को काफी सराहा गया था, वहीं विद्या पहली बार किसी फिल्म में इतना ज्यादा बोल्ड दिखाई दी थी। हालांकि इस फिल्म के सीक्वेल में विद्या नहीं दिखाई देंगी लेकिन अरशर को लगता है कि डेढ़ इश्किया पहले से भी बेहतर होगी।फिल्म डेढ़ इश्किया के लिए अरशद 40 दिनों से मुंबई से बाहर थे और अब वह लौट आए हैं लेकिन वह इसकी कहानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म के इस सीक्वेल में नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी के अलावा बॉलीवुड में लंबे समय बाद दुबारा एंट्री करने वाली माधुरी दीक्षित भी दिखाई देंगी।खैर हम तो यही कहेंगे कि हर किसी को अपनी फिल्म बेहतर लगती है लेकिन अरशद इस बारे में तो दर्शक ही तय करेंगे कि वह इसे किस तरह से देखते हैं।