‘इश्‍क इन पेरिस’ के साथ जल्‍द ही सिनेमाघरों में दिखेगी प्रीति जिंटा

0

लंबे समय से खबरों में रहने के बाद आखिरकार बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की फिल्‍म ‘इश्‍क इन पेरिस’ सिनेमाघरों में नजर आने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्‍म 24 मई को जनता के सामने पेश होगी।फिल्‍म के निर्देशक प्रेम राज सोनी को कैंसर होने के कारण इस फिल्‍म की रिलीज डेट को बार-बार टाल दिया गया लेकिन अब खबर यह है कि उनके ठीक होने के बाद यह फिल्‍म ज… 'इश्‍क इन पेरिस' के साथ जल्‍द ही सिनेमाघरों में दिखेगी प्रीति जिंटा

लंबे समय से खबरों में रहने के बाद आखिरकार बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की फिल्‍म ‘इश्‍क इन पेरिस’ सिनेमाघरों में नजर आने वाली है। खबरों की मानें तो फिल्‍म 24 मई को जनता के सामने पेश होगी।फिल्‍म के निर्देशक प्रेम राज सोनी को कैंसर होने के कारण इस फिल्‍म की रिलीज डेट को बार-बार टाल दिया गया लेकिन अब खबर यह है कि उनके ठीक होने के बाद यह फिल्‍म जल्‍द ही रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्‍म को प्रीति की बॉलीवुड में वापसी का आखिरी रास्‍ता माना जा रहा है।प्रेम ने इस फिल्‍म के लिए प्रीति का तारीफ करते हुए कहा कि मैं उनका आभारी हूं क्‍योंकि उन्‍होंने मुश्किल समय में मेरा साथ नहीं छोड़ा। यह प्रीति का ही फैसला था जो फिल्‍म की रिलीज डेट को काफी समय तक टाला गया। उन्‍होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह से सही हूं और दर्शक जल्‍द ही इस फिल्‍म में प्रीति का बदला हुआ लुक देखेगी।