इस ट्वीट पर भड़क गए शाहरुख खान

0

नई दिल्ली। अपने ट्विटर अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर भारत छोड़ने वाले फर्जी पोस्ट को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अभिनेता व निर्माता कमाल आर खान (केआरके) पर जमकर गुस्सा उतारा है।

दरअसल, कुछ दिन पहले केआरके ने शाहरुख के ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, ‘पूरी दुनिया को मेरी चुनौती है कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो न सिर्फ मैं ट्विटर को बल्कि भारत छोड़कर हमेशा के लिए पाकिस्तान में बस जाऊंगा।’ रविवार को केआरके ने ट्वीट किया, ‘क्या यह सही है? एसआरके (शाहरुख) ने भारत छोड़ा या नहीं?’

निश्चित रूप से इसके बाद शाहरुख का भड़कना जायज था क्योंकि वह बेवजह ही विवाद में फंस गए थे। बॉलीवुड में शाहरुख की गिनती कम बोलने वालों में होती हैं। सियासी मसलों को लेकर ट्विटर पर टिप्पणियों से वह बचते रहे हैं। ऐसे में केआरके के इस ट्वीट के बाद शाहरुख का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उन सभी बेवकूफ लोगों को, जो एक ऐसे ट्वीट की बात कर रहे हैं जिसे मैंने नहीं लिखा, मैं कहना चाहता हूं कि आप सभी उतने ही खराब और बचकाने हैं, जितनी उस ट्वीट की गलत-सलत अंग्रेजी और यह बात मैं बहुत सोच-समझकर लिख रहा हूं।’