इस साल ईद के मुबारक मौके पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स किंग खान शाहरुख खान और खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन अक्षय का कहना है कि इस पर बहुत ज्यादा बहस नहीं की जानी चाहिए और ऐसा नहीं है कि इससे पहले एक साथ रिलीज फिल्मों ने अच्छा बिजनेस न किया हो।
इस चर्चा को विराम देने के लिए बुधवार को अक्षय ने बयान द…
इस साल ईद के मुबारक मौके पर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स किंग खान शाहरुख खान और खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन अक्षय का कहना है कि इस पर बहुत ज्यादा बहस नहीं की जानी चाहिए और ऐसा नहीं है कि इससे पहले एक साथ रिलीज फिल्मों ने अच्छा बिजनेस न किया हो।
इस चर्चा को विराम देने के लिए बुधवार को अक्षय ने बयान दिया, ‘मैं इसे शाहरुख और अक्षय की भिड़ंत नहीं मानता हूं। मुझे लगता है कि दो फिल्मों को एक साथ रिलीज होता अच्छी बात है, इससे व्यूअर्स को ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं।’
इसके साथ ही अक्षय ने कहा कि ईद एक बहुत मुबारक दिन और बड़ा मौका है, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी और अच्छी क्लेशन करेंगी।
अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर ईद इस बार किसके लिए खुशियों की सौगात लेकर आती है, शाहरुख खान के लिए या खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए। हालांकि फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो पलड़ा किंग खान का भारी नजर आ रहा है।
बता दें कि ईद के मौके पर इस बार अक्षय कुमार की ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन’ और शाहरुख की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ रिलीज हो रही हैं।