मुंबई। लगता है कि अब कॉमेडियन कपिल शर्मा का दर्द कुछ कम हो जाएगा क्योंकि उनका वही पुराना सेट जल्द ही तैयार होने जा रहा है जहां वे शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के आने वाले एपिसोड की शूट करेंगे
सूत्रों ने बताया कि मुंबई के फिल्म सिटी स्थित कपिल का पुराना सेट जिसमें आग लग गई थी वह ठीक हो रहा है। चर्चा है कि जैसे ही वह सेट बनकर तैयार हो जाएगा निर्माता फराह खान बतौर अतिथि उसका आगाज करेंगी।
गौरतलब है कि फिल्म सिटी स्थित कपिल के सेट पर कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। जिसमें पूरा सेट जलकर खाक हो गया था और कपिल को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। जिसका उनके शो पर असर हुआ। घटना के कुछ दिनों बाद किंग खान और लता जी ने कपिल को आर्थिक मदद देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। इस मामले में बिग बॉस भी पीछे नहीं हटे। बिग बॉस ने अपना लोनावला वाला सेट कपिल को शूटिंग के लिए दे दिया।