टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं। इनमें जितेन्द्र, एकता कपूर और तुषार कपूर के घर और दफ्तर शामिल हैं। सूत्रों अमुसार पता चला है कि आयकर विभाग के लगभग 100 अफसर इस छापे में लगे हुए हैं।आयकर विभाग के सभी अफसर जीतेंद्र, तुषार और एकता के सभी ठिकाने की छानबीन कर रही है। बत…
टेलीविजन धारावाहिक और फिल्में बनाने के लिए मशहूर बालाजी टेलीफिल्म्स के दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं। इनमें जितेन्द्र, एकता कपूर और तुषार कपूर के घर और दफ्तर शामिल हैं। सूत्रों अमुसार पता चला है कि आयकर विभाग के लगभग 100 अफसर इस छापे में लगे हुए हैं।आयकर विभाग के सभी अफसर जीतेंद्र, तुषार और एकता के सभी ठिकाने की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि जीतेंद्र और एकता कपूर ने टैक्स की चोरी की है।एकता कपूर वही है जिनका टीवी की दनिया में बहुत बड़ा नाम है जिन्होंने क्यों सांस भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी.. जैसे कई सीरियल बनाए हैं। टीवी के दुनिया में तो इनका बोलबाला है ही पर अब वे बड़े परदे पर भी छाने लगी हैं एकता ने वनस अपोन ए टाईम इन मुंबई, लव सेक्स धोखा, डर्टी पिक्चर जैसी सपरहिट फिल्में दी हैं। अब कुछ दिन में उनके द्वार प्रडयूस की गई शूट ऑट एट वडाला भी बहुत जल्द सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है।एकता के जूहू निवास, बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस और स्टूडियो के अलावा एकता और उनके भाई तुषार कपूर के लिंक रोड स्थित निजी दफ्तर पर भी रेड मारी गई है। कुल 8 जगहों पर छापे की कार्रवाई चल रही है। छापे की कार्रवाई बड़े पैमाने पर चल रही है।