‘दिल दोस्त इटीसी’ फिल्म बनाने के बाद निर्देशक मनीष तिवारी एक बार फिर फिल्म इसक के जरिए वापस लौट रहे हैं। निर्देशक मनीष इसक नामक नई फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक रोमियो और जूलियट पर फिल्म बना रहे है।
हालांकि उनका कहना है बनारस पर आधारित उनकी इस प्रेम कहानी में बॉलीवुड की ठेठ मसाला फिल्मों के समान सारी चीजें मौजूद हैं। मनीष ने कहा कि उनकी इस फिल्म…
‘दिल दोस्त इटीसी’ फिल्म बनाने के बाद निर्देशक मनीष तिवारी एक बार फिर फिल्म इसक के जरिए वापस लौट रहे हैं। निर्देशक मनीष इसक नामक नई फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक रोमियो और जूलियट पर फिल्म बना रहे है।
हालांकि उनका कहना है बनारस पर आधारित उनकी इस प्रेम कहानी में बॉलीवुड की ठेठ मसाला फिल्मों के समान सारी चीजें मौजूद हैं। मनीष ने कहा कि उनकी इस फिल्म में क्लासिक प्रेम कहानी को एक नए अवतार में दिखाया गया है।
मनीष ने कहा, फिल्म दिल दोस्ती इटीसी के बाद मैं इस ठेठ बॉलीवुड मसाला फिल्म बनाना चाहता था। जब मैंने शेक्सपियर के नाटक रोमियो एंड जूलियट पर फिल्म बनाने का फैसला किया तब मैंने इसे अपने ढंग से दिखाने की सोची। मैंने बस कुछ चीजों को फिर से नया स्वरूप दिया और फिल्म में कुछ अधिक विवरण एवं पृष्ठभूमि शामिल की।
एक दूजे के लिए, इशकजादे और हाल ही में आई रांझना जैसी फिल्मों में भी दुखद प्रेम कहानी दिखाई गई है, लेकिन मनीष को पूरा यकीन है कि उनकी फिल्म इन सब से अलग होगी।
मनीष ने कहा, इस तरह की कहानियां फिल्म निर्माताओं को हमेशा से आकर्षित करती रही हैं। इसमें फर्क बस इस बात का होता है कि आप वर्तमान संदर्भ में इसे कैसे प्रदर्शित करते हैं।
बनारस की खूबसूरत पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और नवोदित अदाकारा अमइरा दस्तूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।