छोटा भीम की पहली फिल्म ‘छोटा भीम और दमयान का शाप’ की सफलता से उत्साहित टीम इस वर्ष गर्मियों में और एक नई कहानी लेकर आ रही है। ‘छोटा भीम और बाली का मुकुट’ नामक यह फिल्म पूरे देश में 500 से 600 सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।हैदराबाद स्थित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और प्रबंधन निदेशक तथा फिल्म के निर्देशक राजीव चिलाका ने कहा, छोटे और बड़े पर्दे…
छोटा भीम की पहली फिल्म ‘छोटा भीम और दमयान का शाप’ की सफलता से उत्साहित टीम इस वर्ष गर्मियों में और एक नई कहानी लेकर आ रही है। ‘छोटा भीम और बाली का मुकुट’ नामक यह फिल्म पूरे देश में 500 से 600 सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।हैदराबाद स्थित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के संस्थापक और प्रबंधन निदेशक तथा फिल्म के निर्देशक राजीव चिलाका ने कहा, छोटे और बड़े पर्दे पर छोटा भीम के किरदार को मिली प्रतिक्रिया से हम काफी खुश हैं। हमारी योजना प्रत्येक वर्ष एक नई कहानी लाने की है ।छोटा भीम की हर कहानी में एक नया विचार होगा और वह वहीं समाप्त होगा। एक तरह से यह एक सिक्वल होगा।उन्होंने कहा, यह एक सीक्वल होगा। हम हैरी पॉटर जैसा किरदार विकसित नहीं करना चाहते हैं। हीरो वैसा ही रहेगा। हमारी योजना प्रतिवर्ष गर्मियों में एक फिल्म करने की है।यह फिल्म काल्पनिक शहर ढोलकपुर में रहने वाले नौ वर्ष के बच्चे छोटा भीम और उसके दोस्तों की है ।बकौल राजीव, भीम पौराणिक कथाओं से लिया गया है लेकिन यह पूरी तरह काल्पनिक है। उसका नाम भीम है लेकिन महाभारत से उसका कोई संबंध नहीं है । नाम के अनुसार ही वह काफी मजबूत है लेकिन एक गांव का सामान्य लड़का है। किरदार लोगों में लोेकप्रिय इसलिए है क्योंकि लोग स्वयं को उससे जोड़ते हैं। राजीव ने बताया कि छोटा भीम की नयी फिल्म तीन मई को हिन्दी, तमिल और तेलगू तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है।