ऐश के नाम पर तैश में सासू मां!

0

 जया बच्चन ऐश सुनते ही तैश में आ गईं। अरे, गलत मत समझिए, उन्होंने अपनी प्यारी बहू पर गुस्सा नहीं उतारा, बल्कि एक फोटो जर्नलिस्ट पर अपना गुस्सा उतारा हैं। 
दरअसल हुआ यह कि फोटो जर्नलिस्ट ने बच्चन परिवार की इकलौती बहू ऐश्वर्या को उनके नाम से बुला दिया। बस फिर क्या था, जया बच्चन तैश में आ गईं। दरअसल, ऐश्वर्या और जया बच्चन एक इवेंट में थे। वहां एक फोटो ग्राफर ने ऐश्वर्या को कहा, ऐश्वर्या, एक पोज दे दीजिए। बस फिर क्या था, जया तो भड़क ही गईं! 

इवेंट में मौजूद एक फोटो ग्राफर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐश का नाम लेते ही जया भड़क गईं और कहने लगीं, ‘क्या ऐश्वर्या-ऐश्वर्या बुला रहे हो! तुम्हारी क्लास में पढ़ती थी क्या?’ फटॉग्राफर ने यह सोचा भी नहीं होगा कि उसे जया के ऐसे गुस्से का शिकार होना पड़े जाएगा। वैसे यह पहला मौका नहीं जब मीडियावालों द्वारा ऐश्वर्या का नाम लिए जाने पर बवाल हुआ है। एक बार ऐश को ऐश बुलाने पर उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी कह दिया था, ‘इनका नाम ऐश नहीं, ऐश्वर्या है!’ 

अब भला ऐश्वर्या को ऐश्वर्या नहीं कहेंगे, तो क्या कहेंगे? कहीं जया बच्चन यह इशारा तो नहीं देना चाह रहीं कि ऐश्वर्या को हमेशा मिसिज बच्चन कहकर ही पुकारा जाए!