टीवी धारावाहिक ‘वीर शिवाजी’ में शिवाजी का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार पारस ने फिल्म निर्देशक विश्वास पाटिल की आनी वाली फिल्म ‘रज्जो’के लिए अपने बोर्ड के एग्जाम को भी छोड़ दिया है। हालांकि खबरों की मानें तो पारस कंगना रनाउत के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित थे इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।फिल्म ‘रज्जो’ की कहानी के बारे में तो अभी कुछ ज…
टीवी धारावाहिक ‘वीर शिवाजी’ में शिवाजी का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार पारस ने फिल्म निर्देशक विश्वास पाटिल की आनी वाली फिल्म ‘रज्जो’के लिए अपने बोर्ड के एग्जाम को भी छोड़ दिया है। हालांकि खबरों की मानें तो पारस कंगना रनाउत के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित थे इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया।फिल्म ‘रज्जो’ की कहानी के बारे में तो अभी कुछ ज्यादा जानकारी किसी के भी पास नहीं है लेकिन जहां तक खबरें है, उसके अनुसार फिल्म की कहानी काफी बोल्ड है। फिल्म में कंगना रनाउत के साथ पारस लीड रोल में दिखाई देंगे।पारस और कंगना की उम्र में 7 साल का अंतर है और इस फिल्म में कंगना एक वेश्या के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसी बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कहानी मनीषा कोइराला की ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ या ‘दिल दोस्ती एक्सेट्रा’ की तरह होगी।हालांकि यह सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि एक वेश्या और उसमें छोटी उम्र का हिरो बॉलीवुड में कोई नया प्रयोग नहीं है लेकिन फिल्म में संजय मांजरेकर भी दिखाई देंगे जो एक किन्नर की भूमिका अदा करेंगे। फिल्म में जया प्रदा के अलावा प्रकाश राज भी दिखाई देंगे जो एक भ्रष्ट नेता का किरदार निभाएंगे।खैर हम तो यही कहेंगे कि पारस आपने कंगना के लिए एग्जाम छोड़ा तो कोई अच्छा नहीं किया क्योंकि पढ़ाई से ज्यादा दुनिया में कोई भी चीज व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ा सकती।