करण जौहर बनेंगे कुंवारे बाप

0

बॉलीवुड में फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर ने शादी तो अभी तक नहीं की है, लेकिन वह पिता बनने जा रहे हैं। अरे चौंकिए मत, वह एक ऐसे बच्‍चे के पिता बनने जा रहे हैं, जिसे वह अनाथालय से गोद लेंगे।

यह कोई अफवाह नहीं हैं, इस बात के पुख्ता होने की मुहर खुद करण ने ही लगाई है, उन्‍होंने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि वह एक बच्चे को गोद लेकर अपनी जिंदगी में ब…

करण जौहर बनेंगे कुंवारे बाप

बॉलीवुड में फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर ने शादी तो अभी तक नहीं की है, लेकिन वह पिता बनने जा रहे हैं। अरे चौंकिए मत, वह एक ऐसे बच्‍चे के पिता बनने जा रहे हैं, जिसे वह अनाथालय से गोद लेंगे।

यह कोई अफवाह नहीं हैं, इस बात के पुख्ता होने की मुहर खुद करण ने ही लगाई है, उन्‍होंने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि वह एक बच्चे को गोद लेकर अपनी जिंदगी में बहार लाना चाहते हैं।

इसके साथ ही करण ने कहा कि परिवार उनकी प्राथमिकता है और इसे हर कोई बढ़ाना चाहता है। करण ने कहा कि वह और उनकी मां साथ मिलकर बच्चे की बेहतर परवरिश कर लेंगे। 41 साल के हो चुके करण अब तक अविवाहित ही हैं। करण जौहर ने हाल ही में अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया था जिसमें लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था।

हालांकि करण ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह आखिर शादी कर किसी बच्‍चे के पिता क्‍यों नहीं बनना चाहते हैं। आखिर क्‍यों वह बच्‍चा गोद ले रहे हैं।

वैसे बॉलीवुड आर्टिस्‍टों का बच्‍चे गोद लेने का यह कोई पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले सुष्मिता सेन दो बच्चियों को गोद ले चुकी हैं, उनकी एक बच्‍ची तो अब काफी बड़ी हो गई है।

वहीं रवीना टंडन भी शादी से पहले दो लड़कियों को गोद ले चुकी हैं। उन्‍होंने 1995 में पूजा और छाया नाम की दो लड़कियों को गोद ले अपनी गोद भरी थी। हालांकि शादी के बाद वह रियल मदर भी बन गई हैं।