कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में गहनों की चोरी!

0

कान्‍स फिल्म महोत्सव में पहुंचने वाले सितारों की सुंदरता में चार-चांद लगाने वाले गहने चोरी हो गये हैं, इन गहनों की कीमत साढ़े पांच करोड़ बताई जा रही है।

गहने कान्स के नोवोटल होटल में चोपार्ड कंपनी की तिजोरी से गायब हुए हैं, बेशकीमती जवाहरात के लिए दुनिया भर में मशहूर चौपार्ड ने ये गहने सितारों को किराए पर देने के लिए मंगवाए थे। रेड कारपेट पर चलने वा…

कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में गहनों की चोरी!

कान्‍स फिल्म महोत्सव में पहुंचने वाले सितारों की सुंदरता में चार-चांद लगाने वाले गहने चोरी हो गये हैं, इन गहनों की कीमत साढ़े पांच करोड़ बताई जा रही है।

गहने कान्स के नोवोटल होटल में चोपार्ड कंपनी की तिजोरी से गायब हुए हैं, बेशकीमती जवाहरात के लिए दुनिया भर में मशहूर चौपार्ड ने ये गहने सितारों को किराए पर देने के लिए मंगवाए थे। रेड कारपेट पर चलने वाले सितारे इन महंगे गहनों को किराया पर लेने के लिए मोटी रकम चुकाते हैं। ये कंपनी कान्स फिल्म फेस्टिवल के प्रायोजकों में से एक है।

चौंकाने वाली बात यह है कि ये चोरी उसी दिन हुई जिस दिन समारोह में ‘ब्लिंग रिंग’ नाम की फ़िल्म प्रदर्शित की गई थी। मजेदार बात ये है कि इस फिल्म का चोर भी बड़े लोगों का सामान उसी दिन चुराता है जिस दिन वे किसी बड़े समारोह में हिस्सा लेने जाते हैं।

दुनिया की जानी-मानी मॉडल कारा डेलेविंगने हों या स्लम डॉग मिलेनियर से मशहूर फ्रिडा पिन्टो, चोपार्ड कंपनी की सेवा लेने वाले सितारों की एक लंबी फेहरिस्त है, जो रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरने के लिए चोपार्ड कंपनी के गहने किराए पर लेती हैं। इस बार भी कई बड़े सितारों ने गहने किराए पर लिए थे।