कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल भारतीय फिल्मों और और आर्टिस्टों को बोलबाला दिखेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस फेस्टिवल के निर्णयक दल में शामिल की गई हैं, तो वहीं भारतीय फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की इस फिल्म फेस्टिवल में 4 फिल्में प्रदर्शित होंगी।विद्या बालन के अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल के निर्णायक मंडल में स्टीवन स्पीलबर्ग, निकोल किडम…
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल भारतीय फिल्मों और और आर्टिस्टों को बोलबाला दिखेगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इस फेस्टिवल के निर्णयक दल में शामिल की गई हैं, तो वहीं भारतीय फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की इस फिल्म फेस्टिवल में 4 फिल्में प्रदर्शित होंगी।विद्या बालन के अलावा कान्स फिल्म फेस्टिवल के निर्णायक मंडल में स्टीवन स्पीलबर्ग, निकोल किडमैन के अलावा कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। इधर बॉलीवुड के लिए एक और अच्छी बात यह है कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में बड़ा धमाका करने वाले हैं। अनुराग की 4 फिल्में इस बार के फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी। जिनमें ‘अगली’,’बॉम्बे टॉकीज, ‘मानसून’,‘शूटआउट’ और ‘डब्बा’ शामिल हैं। इनमें से दो फिल्में अनुराग ने डायरेक्ट भी की हैं। अनुराग अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।बता दें कि इस बार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और दीपिका पादुकोण एक्टेक्ड तमिल फिल्म ‘कोचदैयां’ का ट्रेलर कान्स में जारी होगा। इस मौके पर तमिल सुपर स्टार रजनीकांत मौजूद रहेंगे। इस फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की पुत्री सौंदर्या अश्विन कर रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 15 मई से 26 मई के बीच होना है।बॉलीवुड की पहुंच अब हॉलीवुड तक हो गई है। भारतीय फिल्में अब विदेशों में भी पसंद की जा रही है इसलिए उनकी ओवरसीज कमाई लगतातर बढ़ती जा रही है, ऐसे में भारतीय कलाकारों को कान्स में महत्व मिलना लाजिमी है।हिंदी फिल्मों के जानकारों को मानना है कि आने वाले समय में भारतीय कलाकारों को और दबदबा हॉलीवुड में देखने को मिलेगा।