कान्‍स में भी साड़ी पहने नजर आएंगी विद्या बालन

0

कान्‍स फिल्म महोत्सव की अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी का हिस्सा बनने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह कान्‍स में अपने पहनावे को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही हैं। कहानी, इश्किया और परिणीता जैसी फिल्मों में काम कर चुकी विद्या, 66वें कान्‍स फिल्म समारोह की रेड कार्पेट पर साड़ी पहने नजर आएंगी।

विद्या ने कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध फिल्म समारोह कान…

कान्‍स में भी साड़ी पहने नजर आएंगी विद्या बालन

कान्‍स फिल्म महोत्सव की अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी का हिस्सा बनने जा रही अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह कान्‍स में अपने पहनावे को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही हैं। कहानी, इश्किया और परिणीता जैसी फिल्मों में काम कर चुकी विद्या, 66वें कान्‍स फिल्म समारोह की रेड कार्पेट पर साड़ी पहने नजर आएंगी।

विद्या ने कहा कि वह विश्व प्रसिद्ध फिल्म समारोह कान्‍स  की ज्यूरी सदस्य बनने के शानदार मौके को लेकर बहुत उत्साहित हैं, लेकिन वह वहां क्या पहनेंगी, इसे लेकर वह ज्यादा सोच नहीं रही हैं। हाल ही में मेलबर्न में भारतीय फिल्म समारोह की आधिकारिक शुरुआत के मौके पर विद्या ने कहा, ‘वहां मुझे दुनिया भर की फिल्में देखने और

ज्यूरी दल के दूसरे सदस्यों से बातचीत करने का मौका मिलेगा, इससे मैं बहुत खुश हूं। इससे इतर इस विश्वप्रसिद्ध फिल्म समारोह में मैं क्या पहनूंगी इसे लेकर मैं ज्यादा

सोच नहीं रही हूं। जब मैं सो रही होती हूं, तब भी खुद को साड़ी में ही देखती हूं। इसलिए आप मुझे कान्‍स में साड़ी में ही देखेंगे।’

वैसे साड़ी विद्या बालन का ट्रेड मार्क बन गया है। वह फिल्‍में हों या पर्सनल लाइफ हर जगह साड़ी में ही नजर आती हैं। विद्या बालन का कहना है कि एक महिला साड़ी में भी उतनी ही सेक्‍सी लग सकती है, जितनी किसी वेस्‍टर्न ड्रेस में। यह बात विद्या ने अपनी फिल्‍म ‘द डर्टी पिक्‍चर’ में साबित भी कर दिखाई है।

हाल में यूटीवी डिज्नी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विवाह बंधन में बंधी विद्या ने कहा कि शादी से उनके जीवन में खास बदलाव नहीं आया है। विद्या ने कहा, ‘मेरी शादी को चार महीने हो गए और शादी के बाद कुछ भी बदला नहीं है या ऐसा कुछ महसूस करना शायद जल्दबाजी हो।

इस साल कान्‍स फिल्म महोत्सव 15 मई से शुरू हो रहा है। विद्या के अलावा अभिनेत्री नंदिता दास भी लघु फिल्मों की एक दूसरी ज्यूरी की सदस्य बनाई गई हैं। पूर्व में निर्देशक शेखर कपूर, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, ऐश्वर्या राय बच्चन, नंदिता दास आदि कान की ज्यूरी का हिस्सा बन चुके हैं।

विद्या बालन अभी तक अपनी कई फिल्‍मों में साड़ी पहने नजर आ चुकी हैं। साड़ी में भी उन्‍हें काफी सराहा गया, इसीलिए शायद विद्या ने अब सोच लिया है कि साड़ी का साथ कभी नहीं छोड़ेंगी और कान्‍स में भी इसी भारतीय परिधान में नजर आएंगी।