काम में व्‍यस्‍त होने के कारण सैफ के पास नहीं बच्‍चों के लिए वक्‍त

0

करीना कपूर से शादी के बाद सैफ अली खान को उनके बच्‍चों के साथ कम ही देखा जा रहा है जिसके बाद कुछ मीडिया हलकों में यह खबरें आनी लगी की करीना के कारण उनके बच्‍चों और उनमें दूरियां बनती जा रही हैं।

खैर हम हमने इस बारे में पता चला तो खुलासा हुआ कि सैफ के पास अभी इतना ज्‍यादा काम है जिसके कारण वह बच्‍चों के लिए वक्‍त नहीं निकाल पा रहे हैं। आपकों बात दें क…

काम में व्‍यस्‍त होने के कारण सैफ के पास नहीं बच्‍चों के लिए वक्‍त

करीना कपूर से शादी के बाद सैफ अली खान को उनके बच्‍चों के साथ कम ही देखा जा रहा है जिसके बाद कुछ मीडिया हलकों में यह खबरें आनी लगी की करीना के कारण उनके बच्‍चों और उनमें दूरियां बनती जा रही हैं।

खैर हम हमने इस बारे में पता चला तो खुलासा हुआ कि सैफ के पास अभी इतना ज्‍यादा काम है जिसके कारण वह बच्‍चों के लिए वक्‍त नहीं निकाल पा रहे हैं। आपकों बात दें कि करीना से शादी के बाद भी सैफ अपने दोनों बच्‍चें सारा और इब्राहिम के साथ देखें जाते थे लेकिन अभी वह अपनी फिल्‍मों में कुछ इतने ज्‍यादा व्‍यस्‍त हैं कि उनके लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं।

खबरों की मानें तो सैफ की बेटी सारा भी जल्‍द ही फिल्‍मों में आने वाली हैं और इसके लिए वह अपने वजन को भी कम कर रही हैं। आपकों बता दें कि सैफ ने अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी जिससे उनके दो बच्‍चे सारा और इब्राहिम हुए। हालांकि शादी के 14 साल बाद उन्‍होंने उन्‍हें तालक देकर करीना से शादी कर ली और इन दोनों बच्‍चों को उनकी शादी में भी देखा गया।