इमालवा – बॉलीवुड| बॉलीवुड की सबसे ज्य़ादा हॉट मल्लिका शेरावत से क्या आप शादी करना चाहते हैं? क्या आप भी मल्लिका के फैन हैं? क्या कभी मल्लिका को आपने अपना जीवनसाथी बनाने के बारे में सोचा है अगर हां.. तो आप के लिए एक अच्छी खबर है कि मल्लिका हो सकती है, बस आपको मल्लिका के आनेवाले सीरियल में पार्ट लेना होगा और जो ज्य़ादा इन्हें पसंद आएगा उनके साथ उनका सवयंवर होगा।
मल्लिका के चाहनेवलों के लिए शायद अच्छी ख़बर होगी। मल्लिका का यह रियालिटी शो बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है जिसका नाम है ‘द बैचलरेट’। इस शो के बारें में सुन आपको कुछ याद आया। जी हां, यह शो बिलकुल राखी के स्वयंवर, राहुल महाजन के स्वयंवर जैसा है। जिसमें कई लोग आएंगे और उनमें से किसी एक की मल्लिका बनेंगी मल्लिका।मल्लिका शेरावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बहुत सी बातों शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि अब वे आइटम सांग नहीं करना चाहतीं।
अब वे ऐसी फिल्में करना चाहती है, जिनमें उन्हें अभिनय करने को मिले। आगे वे कहती हैं कि ग्लैमरस भूमिकाएं और आइटम नंबर अब वे नहीं करना चाहतीं, इसलिए उन्हें मिल रहे ऑफर्स को ठुकरा दिया है।बता दें कि यह बात सिर्फ कहने के लिए नहीं हैं, हॉट मर्डर गर्ल इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोधपुर में हो रही है। यह फिल्म भवरी देवी पर बेस्ड है। इस बीच मल्लिका ने अपनी इच्छा भी जताई की वे चाहती हैं कि दुनिया में उनके अभिनय को पहचान मिले और वह बतौर अदाकारा ही पहचानी जाएं।मल्लिका इन दिनों ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ के साथ ही ‘पॉलीटिक्स ऑफ लव’ नामक फिल्म के लिए लॉस एंजेलिस में भी अपना समय दे रही हैं।