क्‍या सनी लियोन से भी ज्‍यादा अश्‍लील है मल्लिका?

0

कभी विदेशों में पोर्न फिल्‍म बनाने वाली सनी लियोन इन दिनों बॉलीवुड में अपने जिस्‍म से दर्शकों को घायल करने में लगी हैं लेकिन इससे इतर अभिनेत्री मल्लिका शहरावत के खिलाफ वडोदरा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

मल्लिका को 31 दिसंबर 2006 में मुंबई के एक होटल में किए गए डांस को अश्‍लील बताते हुए वड़ौदा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष नरेंद्र…

क्‍या सनी लियोन से भी ज्‍यादा अश्‍लील है मल्लिका?

कभी विदेशों में पोर्न फिल्‍म बनाने वाली सनी लियोन इन दिनों बॉलीवुड में अपने जिस्‍म से दर्शकों को घायल करने में लगी हैं लेकिन इससे इतर अभिनेत्री मल्लिका शहरावत के खिलाफ वडोदरा की एक अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

मल्लिका को 31 दिसंबर 2006 में मुंबई के एक होटल में किए गए डांस को अश्‍लील बताते हुए वड़ौदा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्‍यक्ष नरेंद्र तिवारी ने मामला दर्ज कराया था जिसको संज्ञान में लेते हुए वडोदरा की जिला अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी करते हुए उन्‍हें 19 अगस्‍त को पेश होने का आदेश दिया है।

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब बॉलीवुड सितारों के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज कराए गए हों। कुछ लोग सस्‍ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के काम करते रहते हैं। वैसे इस बात को इतना ज्‍यादा समय हो गए हैं लेकिन मल्लिका को परेशान होना ही पड़ेगा।