मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ‘खान त्रिमूर्ति’ के साथ फिल्मों में काम करने की ख्वाहिश रखते हैं। रणबीर कपूर ‘खान त्रिमूर्ति’ यानि आमिर, सलमान और शाहरुख के बहुत बड़े फैन है और उनके साथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं। वो न सिर्फ ‘खान त्रिमूर्ति’ के साथ काम करना चाहते हैं बल्कि एक ही फिल्म में काम करना चाहते हैं।
रणबीर कपूर ने अभी हाल ही में प्रसारित एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अपनी यह ख्वाहिश जताई है। उन्होंने कहा वो आमिर, सलमान और शाहरुख के साथ काम करना चाहते हैं। अगर उन्हें अवसर मिले और आमिर, सलमान और शाहरुख को एक सोफे पर एक साथ बिठा दिया जाए और उन्हें सिर्फ पीछे डांस करना हो तब भी वह उनके साथ काम करना पसंद करेगें।