बड़े बड़े फिल्मी सितारों को अपने इशारों पर नचाने वाली बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अपने माता पिता की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनका करियर बनाने पर ध्यान दिया हालांकि वह खुद इस दिशा में ज्यादा इच्छुक नहीं थीं और 21 बरस की उम्र में शादी करके गृहस्थी में रम जाने वाली थी।
फराह ने हिंदी फिल्म जगत को कई हिट गीत दिए हैं। पहला न…
बड़े बड़े फिल्मी सितारों को अपने इशारों पर नचाने वाली बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान अपने माता पिता की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनका करियर बनाने पर ध्यान दिया हालांकि वह खुद इस दिशा में ज्यादा इच्छुक नहीं थीं और 21 बरस की उम्र में शादी करके गृहस्थी में रम जाने वाली थी।
फराह ने हिंदी फिल्म जगत को कई हिट गीत दिए हैं। पहला नशा, इक पल का जीना, इधर चला मैं उधर चला, मुन्नी बदनाम हुई, शीला की जवानी, अनारकली डिस्को चली, फेवीकोल जैसे गीतों पर मशहूर फिल्मी हस्तियां फराह के इशारों पर नाची हैं।
इसके अलावा फराह ने 2007 में ओम शांति ओम से फिल्म निर्देशन में कदम रखा और पिछले वर्ष शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी से अभिनय में हाथ आजमाए।
इस समय फराह टेलीविजन के कार्यक्रम डांस इंडिया डांस के सुपर माम्स रियलिटी शो में मर्जी रूस्तमजी के साथ निर्णायक की भूमिका निभा रही है।फराह कहती हैं, इन हसीन मम्मियों को स्क्रीन पर देखकर मुझे लगता है कि अगर मैं बॉलीवुड में नहीं आई होती तो एक सफल विवाहित जीवन गुजार रही होती और उस समय ही मेरे बच्चे हो गए होते, जब मैंने 20 बसंत ही पार किए थे।
फराह इस बात के लिए अपने अभिभावकों की शुक्रगुजार है कि उन्होंने उनका करियर बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया और आज वह इस मुकाम तक पहुंच पाईं।