फिल्म ‘सांवरिया’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं सोनम कपूर जल्द ही ऋषिकेश मुखर्जी की पॉपुलर फिल्म ‘खूबसूरत’ के रीमेक में काम करने जा रही हैं, जिसमें वह मॉर्डन रेखा का किरदार में नजर आएंगी।दरसअल, सोनम कपूर फिल्म ‘खूबसूरत’ में रेखा द्वारा निभाए गए किरदार को फिर से पर्दे पर उतारने जा रही हैं। लेकिन वह इस किरदार को आज के जमाने की एक्ट्रेस के…
फिल्म ‘सांवरिया’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं सोनम कपूर जल्द ही ऋषिकेश मुखर्जी की पॉपुलर फिल्म ‘खूबसूरत’ के रीमेक में काम करने जा रही हैं, जिसमें वह मॉर्डन रेखा का किरदार में नजर आएंगी।दरसअल, सोनम कपूर फिल्म ‘खूबसूरत’ में रेखा द्वारा निभाए गए किरदार को फिर से पर्दे पर उतारने जा रही हैं। लेकिन वह इस किरदार को आज के जमाने की एक्ट्रेस के रूप में निभाएंगी यानी इस फिल्म में दर्शकों को सोनम के रूप में ‘मॉर्डन रेखा’ देखने को मिलेगी। सन 1980 में आई इस हिट फिल्म के रीमेक में लीड एक्ट्रेस का कैरेक्टर सोनम प्ले करेंगी। इस क्लासिक कॉमेडी में रेखा के चालाक और जिंदादिल लड़की का किरदार निभाने को लेकर याद किया जाता है।इस किरदार के बारे में सोनम ने बताया, ‘हम उस किरदार के मिजाज के बारे में बातचीत कर रहे हैं और उसे आधुनिक रूप दे रहे हैं। हम उस लड़की के मिजाज और उर्जा को ले रहे हैं, लेकिन हम उसी स्टोरीलाइन से चिपक नहीं रहे हैं। हम उसे और आधुनिक बना रहे हैं।बता दें कि सोनम ने इस किरदार को निभाने से पहले रेखा से मिलीं और उसने कुछ टिप्स भी लिए। वह कहती हैं, ‘ मैं उनसे (रेखा से) मिली और उनसे आशीर्वाद लिया। मैं उनसे जबतक है जान के प्रीमियर के दौरान मिली। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जो फिल्म कर रही हूं वह बहुत बड़ी फिल्म है।’सन 1980 में आई खूबसूरत को डायरेक्शन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था और उसमें रेखा, अशोक कुमार, दीना पाठक और राकेश रौशन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।खूबसूरत की रीमेक का डायरेक्शन शशांक घोष करेंगे और सोनम के पिता अनिल कपूर व बहन रिया फिल्म बना रहे हैं।यह पहली फिल्म होगी, जिसमें सोनम अपने रियल लाइफ पापा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। हालांकि इस दौरान उन्हें एक्टिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि ऑन स्क्रीन भी अनिल उनके पापा के रोल में हैं।पापा के साथ पहली फिल्म करने को लेकर सोनम इन दिनों बेहद उत्साहित हैं, उधर अनिल कपूर खुश है कि उन्हें बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है।