खूब भालो..बांगला भाषा बोलेंगे सुशांत सिंह

0

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाले निर्देशक दिवाकर बनर्जी बहुत जल्द व्योमकेश बख्शी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में काई पो चे के हिरो सुशांत सिंह दिखाई देंगे। जिसमें वे बगांली बोलते नज़र आएंगे या कहें बंगाली अंदाज़ होगा।

निर्देशक दिवाकर बनर्जी ही सुशात को बांगाली सिखाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण वें यशराज बैनर के साथ संयुक्त रूप…

बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखने वाले निर्देशक दिवाकर बनर्जी बहुत जल्द व्योमकेश बख्शी पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में काई पो चे के हिरो सुशांत सिंह दिखाई देंगे। जिसमें वे बगांली बोलते नज़र आएंगे या कहें बंगाली अंदाज़ होगा।

निर्देशक दिवाकर बनर्जी ही सुशात को बांगाली सिखाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण वें यशराज बैनर के साथ संयुक्त रूप से करने जा रहे हैं। ख़बर है कि निर्देशक दिवाकर बनर्जी सुशांत को कोलकाता लेकर जाएंगे,.,जहां वे साधाण तरीके से रहेंगे, जिससे वे बंगाली कल्चर से रूबरू हो सकें।

निर्देशक दिवाकर बनर्जी  का कहना है कि जब सुशांत अच्छी तरह से बंगाली कल्चर को समझ लेगें तब शूटिंग को शुरू करेंगे। फिल्म के निर्देशक के अनुसार वे वहां 3 सप्ताह रहेंगे। उल्लेखनीय है कि व्योमकेश बख्शी उपन्यासकार शरदइंदु बंधोपाध्याय द्वारा रचित एक काल्पनिक किरदार है। दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक व्योमकेश बख्शी दर्शकों को बेहद पसंद आया था। बासु चटर्जी निर्देशित इस धारावाहिक में व्योमकेश बख्शी का किरदार रजत कपूर ने निभाया था। बंगला फिल्मों के जानेमाने निर्देशक दिवंगत रितुपर्णा घोष भी व्योमकेश बख्शी पर एक फिल्म बना रहे थे।