गूगल ने किया फिल्‍ममेकर सत्यजीत रे को याद

0

लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने महान फिल्मकार सत्यजीत रे के 92वें जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म पाथेर पंचाली के दृश्य का डूडल पेश किया है।डूडल में फिल्म का एक प्रसिद्ध दृश्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें मुख्य चरित्र अपू ट्रेन की ओर देखते हुए अपनी बहन दुर्गा के साथ दौड़ लगा रहा है। वर्ष 1955 में रिलीज होने वाली पाथेर पंचाली रे की पहली फिल्म थी जो बांग्ला लेखक… गूगल ने किया फिल्‍ममेकर सत्यजीत रे को याद

लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने महान फिल्मकार सत्यजीत रे के 92वें जन्मदिन पर उनकी एक फिल्म पाथेर पंचाली के दृश्य का डूडल पेश किया है।डूडल में फिल्म का एक प्रसिद्ध दृश्य प्रदर्शित किया गया है जिसमें मुख्य चरित्र अपू ट्रेन की ओर देखते हुए अपनी बहन दुर्गा के साथ दौड़ लगा रहा है। वर्ष 1955 में रिलीज होने वाली पाथेर पंचाली रे की पहली फिल्म थी जो बांग्ला लेखक विभूतिभूषण बंदोपाध्यय के उपन्यास पर आधारित थी। कान फिल्म महोत्सव सहित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भरपूर सराहना मिली।वृत्तचित्र, लघु फिल्म सहित 36 फिल्म निर्देशित करने वाले रे का आज ही के दिन जन्म हुआ था और उनकी गिनती महान फिल्मकारों में होती है। रे के दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी थे जो ब्रह्म समाज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और रे के पिता सुकुमार रे जाने माने बांग्ला कवि थे। नायाब फिल्म बनाने के साथ ही रे ने फेलुदा सिरीज और प्रोफेसर सांकु सिरीज सहित कई किताबें लिखी।