गोपीनाथ मुंडे के निधन से बॉलीवुड भी गमजदा

0

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के अचानक निधन से जिस तरह से राजनीति में शोक की लहर फैल गई है, ठीक उसी तरह उनकी मौत से बॉलीवुड भी गमजदा है। महाराष्ट्र की जमीन से जुड़े नेता गोपीनाथ मुंडे के असमय निधन पर बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

-जावेद अख्तर: मैं गोपीनाथ मुंडे की अचानक से मौत से दुखी हूं भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे।

-महेश भट्ट: गोपीनाथ मुंडे एक बहुत ही अच्छे इंसान थे।

-सुभाष घई: इनकी मौत ने सबको चौंका दिया है। हम सब गोपीनाथ मुंडे की मौत से दुखी हैं। ये एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे।

-आशा भोंसले: वे मेरे अच्छे दोस्त थे। उनकी मौत ने मुझे सदमा पहुंचाया है।

-मधुर भंडारकर: जमीन से जुड़े नेता थे गोपीनाथ मुंडे। हर किसी के दर्द को दिल से महसूस करते थे और दूसरों के चेहरे पर हंसी लाने का भरपूर प्रयास करते थे।

-सतीश कौशिक: देश की राजनीति को बहुत बड़ा झटका पहुंचा है। गोपीनाथ मुंडे की मौत ने महाराष्ट्र, मुंबई को सदमे में डाल दिया है।

-कैलाश खेर: ऐसे महान इंसान के निधन से दुख होता है।

-रितेश देशमुख: मैं सदमे में हूं। मेरे पास इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। वे मेरे पिता के सबसे अच्छे दोस्त थे। इन्हें कभी नहीं भूल पाऊंगा।