कॉमेडी एक्टर गोविंदा को उनके डूबते कैरियर में अब यशराज बैनर का सहारा मिलने वाला है। रिपोर्ट है आदित्य चोपड़ा ने गोविंदा का डूबते कैरियर को संवारने का फैसला किया है।रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आदित्य चोपड़ा और गोविंदा के बीच मुलाकात हुई है, जो काफी लंबी चली। आदित्य ने यशराज की अगली फिल्म ‘ किल दिल’ में विलेन का रोल ऑफर किया है, जिसे गोविंदा ने स्वी…
कॉमेडी एक्टर गोविंदा को उनके डूबते कैरियर में अब यशराज बैनर का सहारा मिलने वाला है। रिपोर्ट है आदित्य चोपड़ा ने गोविंदा का डूबते कैरियर को संवारने का फैसला किया है।रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में आदित्य चोपड़ा और गोविंदा के बीच मुलाकात हुई है, जो काफी लंबी चली। आदित्य ने यशराज की अगली फिल्म ‘ किल दिल’ में विलेन का रोल ऑफर किया है, जिसे गोविंदा ने स्वीकार कर लिया है।वहीं, कॉमेडी फिल्मों के मशहूर निर्देशक डेविड धवन ने भी गोविंदा और सलमान को लेकर सुपरहिट फिल्म पार्टनर का सिक्वल बनाने की योजना बना रहें है। यानी अब गोविंदा की झोली में दो बड़े बजट की फिल्में आ गई हैं।गौरतलब है पिछले कई वर्षों से गोविंदा की कोई फिल्म नहीं आई है। गोविंदा के फैंस अपने चहेते स्टार की फिल्म देखने के लिए बेकरार हैं। डेविन धवन की फिल्म ‘पार्टनर’ की सीक्वल पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।उल्लेखनीय है पुरानी पार्टनर में सलमान और गोविंदा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। उम्मीद है कि इसकी सीक्वल भी लोगों को उतनी ही पसंद आएगी।