‘गो गोवा गोन’ पर गोवा सरकार की कार्रवाई…

0

गोवा सरकार ने आज सिगरेट धूम्रपान कानून का उल्लंघन करने और गोवा का कथित रूप से अपमान करने पर सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गोन’ पर कार्रवाई करने का फैसला किया। यह फिल्म जल्‍द रिलीज होने जा रही है।बता दें कि भाजपा विधायक प्रमोद सावंत ने राज्य विधानसभा का ध्यान इस उल्लंघन की ओर दिलाया। उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म में राज्य का अपमान किया गया है।सावं… 'गो गोवा गोन' पर गोवा सरकार की कार्रवाई...

गोवा सरकार ने आज सिगरेट धूम्रपान कानून का उल्लंघन करने और गोवा का कथित रूप से अपमान करने पर सैफ अली खान की फिल्म ‘गो गोवा गोन’ पर कार्रवाई करने का फैसला किया। यह फिल्म जल्‍द रिलीज होने जा रही है।बता दें कि भाजपा विधायक प्रमोद सावंत ने राज्य विधानसभा का ध्यान इस उल्लंघन की ओर दिलाया। उन्होंने दावा किया कि इस फिल्म में राज्य का अपमान किया गया है।सावंत ने कहा कि इसमें फिल्म निर्माता गोवा के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं। साथ ही एक पोस्टर में खान को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है, जो तंबाकू निरोधक कानून का उल्लंघन है।इसके साथ ही सावंत ने कहा कि एनजीओ नेशनल आर्गेनाइजेशन फार टोबैको इरेडिकेशन ने फिल्मनिर्माता राज निदिमारू और कृष्णा डीके तथा अभिनेता को नोटिस जारी कर दिया है।मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शून्यकाल में सावंत के सवाल पर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी जानकारी दीजिए, मैं कार्रवाई करूंगा।’गौरतलब है कि इस फिल्म में सैफ के अलावा कुनाल खेमू, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता ने काम किया है।