घनचक्कर का कैमियो सिर्फ दत्त के लिए लिखा गयाः राजकुमार गुप्ता

0

अपनी फिल्म घनचक्कर से संजय दत्त का कैमियो हटाने वाले निर्देशक राज कुमार गुप्ता का कहना है कि यह रोल सिर्फ उन्हीं के लिए लिखा गया था।

इमरान हाशमी और विद्या बालन स्टारर फिल्म घनचक्कर में संजय दत्त के कैमियों का काफी प्रचार किया गया था। लेकिन वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों के मामले में दोषी 53 वर्षीय अभिनेता के जेल जाने की वजह से इस कैमियो को फि…

घनचक्कर का कैमियो सिर्फ दत्त के लिए लिखा गयाः राजकुमार गुप्ता

अपनी फिल्म घनचक्कर से संजय दत्त का कैमियो हटाने वाले निर्देशक राज कुमार गुप्ता का कहना है कि यह रोल सिर्फ उन्हीं के लिए लिखा गया था।

इमरान हाशमी और विद्या बालन स्टारर फिल्म घनचक्कर में संजय दत्त के कैमियों का काफी प्रचार किया गया था। लेकिन वर्ष 1993 में मुंबई में हुए विस्फोटों के मामले में दोषी 53 वर्षीय अभिनेता के जेल जाने की वजह से इस कैमियो को फिल्माया नहीं जा सका।

गुप्ता ने बताया, उन्हें फिल्म में अपनी (संजय दत्त) ही भूमिका निभानी थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण हमें इस रोल को हटाना पड़ा। इस भूमिका को सिर्फ वही निभा सकते थे। हमारे दिमाग में उनके स्थान पर और कोई नहीं था। हम सचमुच उन्हें याद करते हैं। गुप्ता ने कहा कि इस फिल्म में इमरान हाशमी का किरदार संजय दत्त का बहुत बड़ा प्रशंसक है।

बकौल गुप्ता, हमने कैमियो वाली भूमिका हटा दी है । हमने उसमें कोई बदलाव या फेरबदल नहीं किया है क्योंंकि यह किरदार सिर्फ संजय दत्त के लिए था।

संजय दत्त के साथ परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई और एकलव्य-द रॉयल गार्ड में काम कर चुकीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री विद्या बालन ने ही अभिनेता को घनचक्कर में कैमियो करने के लिए मनाया था।

गुप्ता ने आगे कहा, विद्या ने ही उनसे (संजय दत्त) बात की थी, इस फिल्म में काम करने के लिए उसने ही उन्हें मनाया था । मैंने उनसे फोन पर बात की थी, मुझे वह बहुत अच्छे और विनम्र व्यक्ति लगे। वह फिल्म में काम करने को भी तैयार हो गए। घनचक्कर में विद्या एक पंजाबी गृहणी का किरदार निभा रही हैं। इमरान और विद्या की यह फिल्म 28 जून को रिलीज होनी है।