चक दे के बाद फिल्में हाथ से निकलने से निराश थीः शिल्पा सिंह

0

शाहरूख खान अभिनीत चक दे इंडिया में बिंदिया नाइक की भूमिका से ध्यान खींचने वाली अदाकारा शिल्पा शुक्ला ने कहा है कि इस फिल्म के सफल होने के बाद जब उनकी कुछ बड़ी फिल्मों ने आकार ही नहीं लिया तो वह पेशेवर रूप से एक तरह से खत्म हो गयी थी।

शिल्पा ने कहा, एक समय था जब चक दे इंडिया के बाद फिल्में बंद होने या उनके प्रदर्शन में देरी होने से पेशेवर तौर पर मैं…

चक दे के बाद फिल्में हाथ से निकलने से निराश थीः शिल्पा सिंह

शाहरूख खान अभिनीत चक दे इंडिया में बिंदिया नाइक की भूमिका से ध्यान खींचने वाली अदाकारा शिल्पा शुक्ला ने कहा है कि इस फिल्म के सफल होने के बाद जब उनकी कुछ बड़ी फिल्मों ने आकार ही नहीं लिया तो वह पेशेवर रूप से एक तरह से खत्म हो गयी थी।

शिल्पा ने कहा, एक समय था जब चक दे इंडिया के बाद फिल्में बंद होने या उनके प्रदर्शन में देरी होने से पेशेवर तौर पर मैं निराश हो गयी। बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मैंने कई बड़ी फिल्में साइन की थी, लेकिन मंदी और 26/11 हमले के कारण वे परियोजनाएं आकार नहीं ले पायी।

उन्होंने कहा, मैं काफी निराश हो गयी थी। लेकिन उम्मीद कायम रही और लगता रहा कि अच्छे ऑफर मिलेंगे। अदाकारा ने बताया कि यूटीवी मोशन पिक्चर की एक बड़े बजट की फिल्म का भी वह हिस्सा थी लेकिन बाद में यह दूसरे के खाते में चली गयी।

बहरहाल, शिल्पा को अपनी आगामी फिल्म बी.ए.पास से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में वह अपने लटके झटके से रिझाती नजर आएंगी। फिल्म पुरूष देह व्यापार पर आधारित है और शिल्पा सारिका आंटी के रूप में दिखेंगी।

उन्होंने कहा, यह फिल्म कई तरह के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। यह दिखाती है कि युवाओं पर कितना दवाब है और पैसा कमाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है तथा ऐसा करते हुए वे नहीं जानते कि क्या सही है और क्या गलत।