चश्मेबद्दूर से बेहतर डेब्यू नही हो सकताः ताप्सी

0

चर्चित फिल्मकार डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बालीवुड की रंगीन दुनिया में पदार्पण करने जा रही अभिनेत्री ताप्सी पन्नू का कहना है कि उन्होंने हिन्दी फिल्म जगत में इससे बेहतर आगाज की कल्पना नहीं की थी।दिल्ली में पली बढ़ी ताप्सी ने अपने कैरियर की शुरूआत तेलुगू और तमिल फिल्मों से की और अब ऋषि कपूर, अली जाफर, सिद्धार्थ और दिव्येंदू शर्मा के साथ फिल्… चश्मेबद्दूर से बेहतर डेब्यू नही हो सकताः ताप्सी

चर्चित फिल्मकार डेविड धवन की फिल्म चश्मे बद्दूर से बालीवुड की रंगीन दुनिया में पदार्पण करने जा रही अभिनेत्री ताप्सी पन्नू का कहना है कि उन्होंने हिन्दी फिल्म जगत में इससे बेहतर आगाज की कल्पना नहीं की थी।दिल्ली में पली बढ़ी ताप्सी ने अपने कैरियर की शुरूआत तेलुगू और तमिल फिल्मों से की और अब ऋषि कपूर, अली जाफर, सिद्धार्थ और दिव्येंदू शर्मा के साथ फिल्म चश्मे बद्दूर में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी नाम से 1981 में आई फारूक शेख-दीप्ति नवल की फिल्म का रीमेक है ।बकौल ताप्सी, मैं डेविड धवन की फिल्म के जरिए बालीवुड में कदम रख रही हूं, मैं इससे ज्यादा भाग्यशाली नहीं हो सकती हूं। मेरा असली संघर्ष तब शुरू होगा जब मैं अगली फिल्म साइन करूंगी, क्योंकि मेरी शुरूआत दक्षिण से हुई थी और यह काफी अच्छी रही। बालीवुड में भी मैं सर्वश्रेष्ठ पा रही हूं। मैं किसी चीज के लिये ठहरना नहीं चाहती हूं।दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली ताप्सी चार साल पहले तक अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी और कहा कि वह भाग्य से फिल्में करने लगी।