मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के लिए राजस्थान के झुंझुनू में थे। वहां कुछ बाइकर्स ने सलमान को इतना परेशान किया कि वो गुस्से से आगबबूला हो गए।
दरअसल सलमान अपनी कार में सवार होकर एक इलाके से निकल रहे थे, तभी वहां कुछ बाइकर्स उनकी तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए उनकी कार के आगे-पीछे मंडराने लगे। कई बार तो बाइकर्स और कार की टक्कर होते-होते बची। कुछ बाइकर्स तो अपशब्द भी बोलने से नहीं चूके।
यहां भी बाइकर्स नहीं रुके और एक बाइकर अचानक कार के सामने आ गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। फिर क्या था, सलमान का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वो कार रुकवाकर उतर गए। सलमान ने गाड़ी से उतरते ही बाइकर्स की तरफ दौड़ लगा दी। ये देखकर सभी बाइकर्स रफु चक्कर हो गए और फिर नज़र नहीं आए।
इस बीच सलमान के गार्ड्स भी कार से बाहर निकल आए। वहां मौजूद गांववालों ने सलमान को समझा-बुझाकर उनका गुस्सा शांत किया। इसके बाद वो वापस अपनी कार में सवार होकर शूटिंग के लिए निकल गए।