जिया खान खुदकुशी मामले में अदालत के समक्ष पेश होंगे सूरज पंचोली

0

जिया खान की खुदकुशी में फंसे सूरज पंचोली को आज मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा। 11 जून को पुलिस ने उन्हें 2 दिनों की रिमांड पर भेजा था। अदालत में पुलिस की कोशिश होगी कि उसकी हिरासत अवधि का बढ़ाया जाए।

पुलिस का कहना है कि उसे सूरज के जिया के नाम लिखे पांच लव लैटर मिले हैं और इसमें लिखी बातों की तस्दीक सूरज से की जानी है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी के…

जिया खान खुदकुशी मामले में अदालत के समक्ष पेश होंगे सूरज पंचोली

जिया खान की खुदकुशी में फंसे सूरज पंचोली को आज मुंबई की अदालत में पेश किया जाएगा। 11 जून को पुलिस ने उन्हें 2 दिनों की रिमांड पर भेजा था। अदालत में पुलिस की कोशिश होगी कि उसकी हिरासत अवधि का बढ़ाया जाए।

पुलिस का कहना है कि उसे सूरज के जिया के नाम लिखे पांच लव लैटर मिले हैं और इसमें लिखी बातों की तस्दीक सूरज से की जानी है। पुलिस के मुताबिक खुदकुशी के रोज़ जिन जगहों पर जिया और सूरज गए थे उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज की जांच भी अभी पूरी नहीं हुई है। पुलिस अभी जिया खान के गर्भपात से जुड़े सच तक भी नहीं पहुंच पाई है। सूरज पंचोली पर धमकी, दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं।

फिल्म अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में जहां आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली पुलिस हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है वहीं मां जरीना वहाब का कहना है कि उनका बेटा सूरज निर्दोष है।