1993 मुंबई ब्लस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पांच साल कैद की सजा सुनाई जाने से संजय दत्त काफी परेशान हैं और उन्हें अब किसी चमत्कार की आस है।चमत्कार और राहत की आस लिए संजय दत्त इन दिनों मंदिर, मस्जिद और दरगाह पर मत्था टेकते नजर आते हैं। इसकी कड़ी में बुधवार को संजय दत्त मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सहाबुद्दीन बाबा की दरगाह पर मन्नत मांगने पहुंचे।संज…
1993 मुंबई ब्लस्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पांच साल कैद की सजा सुनाई जाने से संजय दत्त काफी परेशान हैं और उन्हें अब किसी चमत्कार की आस है।चमत्कार और राहत की आस लिए संजय दत्त इन दिनों मंदिर, मस्जिद और दरगाह पर मत्था टेकते नजर आते हैं। इसकी कड़ी में बुधवार को संजय दत्त मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सहाबुद्दीन बाबा की दरगाह पर मन्नत मांगने पहुंचे।संजय दत्त ने सहाबुद्दीन बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई और काफी देर तक इवादत की। इसके बाद संजय दत्त यहां से उदयपुर के रवाना हो गए। संजय दत्त के सहाबुद्दीन बाबा के दरगाह दौरे को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था।