जेल में भी पुलिसगिरी के लिए दुआ मांग रहे हैं संजय दत्त

0

जेल जाने से पहले अपनी आखिरी फिल्‍म पुलिसगिरी की शूटिंग को पुरा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दुआ कर रहे है कि उनकी यह फिल्‍म 100 करोड़ रुपये का कारोबार करे।

इस फिल्‍म के निर्देशक केएस रवि कुमार की संजू बाबा से बात हुई तो उन्‍होंने यह आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनकी इच्‍छा है कि पुलिसगिरी 100 करोड़ कमाए जिससे उन्‍हें खुशी मिलेगी। 1993 ब्‍लास

जेल जाने से पहले अपनी आखिरी फिल्‍म पुलिसगिरी की शूटिंग को पुरा करने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दुआ कर रहे है कि उनकी यह फिल्‍म 100 करोड़ रुपये का कारोबार करे।

इस फिल्‍म के निर्देशक केएस रवि कुमार की संजू बाबा से बात हुई तो उन्‍होंने यह आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनकी इच्‍छा है कि पुलिसगिरी 100 करोड़ कमाए जिससे उन्‍हें खुशी मिलेगी। 1993 ब्‍लास्‍ट केस के दौरान अवैध हथियार रखने के कारण संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है।

टीपी अग्रवाल निर्मित और केएस रवि कुमार निर्देशित पुलिसगिरी’ 05 जुलाई को रिलीज होगी। पुलिसगिरी में संजय दत के अलावा प्राची देसाई, प्रकाश राज और ओमपुरी की मुख्य भूमिका है। फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है।

हालांकि अभी संजय दत्त जेल में हैं और अभी उनके बाहर आने की कोई संभावना नहीं है लेकिन उन्‍हें जेल में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। संजय दत्त को जेल प्रशासन ने पेपर बैग बनाने का काम दिया है लेकिन संजय दत्त ने इससे पहले कहा था कि उन्‍हें कोई ऐसा काम दिया जाए जिससे वह थक सके ताकि उन्‍हें नींद आ सके।