जॉली एल एल बी का दम बरकरार है

0

निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एल एल बी 15 मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को सभी दर्शकों ने खूब सहराया है। जैसी कि फिल्म को 2 हफते से ज़्यादा समय हो चुका है और अब भी इस फिल्म का जलावा बरकरार है।इस फिल्म के मुख्य कलाकार अरश्द वारसी ने बहुत ही उमदा एंक्टिंग की, बोमा ईरानी की बहुत ही तारीफ हुई, इन्होंने इपने कैरेक्टर को अच्छी तरह से निभाया है। बा… जॉली एल एल बी का दम बरकरार है

निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एल एल बी 15 मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को सभी दर्शकों ने खूब सहराया है। जैसी कि फिल्म को 2 हफते से ज़्यादा समय हो चुका है और अब भी इस फिल्म का जलावा बरकरार है।इस फिल्म के मुख्य कलाकार अरश्द वारसी ने बहुत ही उमदा एंक्टिंग की, बोमा ईरानी की बहुत ही तारीफ हुई, इन्होंने इपने कैरेक्टर को अच्छी तरह से निभाया है। बात करें अमृता राव की तो उनकी एक्टिंग भी ठीक ठाक रही है। फिलहाल तो वे अमिताभ बच्चन के साथ सत्याग्रह की शूटिंग में व्यस्त हैं।इस फिल्म में बोमन इरानी ने जहां निगेटिव कैरेक्टर किया है तो इनका साथ अभिनेता संदीप बोस ने बहुत ही बखूबी से दिया है, जिन्होंने इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है, अरे भईया यही तो हैं असली खलनायक जिसकी वजह से आखिर में पता लगता है कि असली कहानी क्या है। फिल्म में सौरभ शुक्ला ने कॉमेडी का डिर्पाटमेंट सभाला हैं, जिवकी कमाल की टाईमिंग ने सभी को खूब हसाया है। इस फिल्म ने अब तक 25 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। इस हफते रिलीज़ हुई रंगरेज़, और आत्मा को भी पछाड़ते हुए जॉली एल एल बी बहुत ही आगे निकल गई है। अब अगले हफते अजय देवगन की फिल्म हिमतवाला रिलीज़ होने जा रही है, देखते हैं इस फिल्म के सामने यह फिल्म टिक पाती है या नहीं…….