बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल फिक्की फ्रेम्स के कार्यक्रम में पहुंची हुई थी। यहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान काजोल ने कहा कि वे हर तरह का किरदार करना पसंद करती हैं, पर डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में काम नहीं कर सकतीं।द डर्टी पिक्चर साल 2011 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में विद्या बालन ने मुख्य किरदार निभाया था। अभिनेत्री विद्या बालन की यह फिल्म बॉक्स ऑ…
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल फिक्की फ्रेम्स के कार्यक्रम में पहुंची हुई थी। यहां पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान काजोल ने कहा कि वे हर तरह का किरदार करना पसंद करती हैं, पर डर्टी पिक्चर जैसी फिल्मों में काम नहीं कर सकतीं।द डर्टी पिक्चर साल 2011 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में विद्या बालन ने मुख्य किरदार निभाया था। अभिनेत्री विद्या बालन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए विद्या को फिल्मफेयर से बेस्ट एक्टर इन फिमेल कैटेगरि के लिए चुना गया था।अभिनेत्री काजोल का कहना है कि उनका परिवार हैं, बच्चे हैं, तो वे डर्टी पिक्चर जैसी फिल्में करने में खुद को सजग नहीं मानती। आगे काजोल कहती हैं कि उनकी बेटी अक्सर पूछती हैं कि मम्मी आप हर फिल्म में रोती क्यों रहती हैं आप पापा यनी अजय देवगन को देखिए वे गोलमाल जैसी फिल्में करते हैं, पर आप क्यों नहीं? काजोल ने बातोंबातों में एक इच्छा ज़ाहिर कर दी कि अगर फिल्म की कहानी कि डिमांड है तो वे आइटम सॉग करने में परहेज़ नहीं करेंगी।