डिप्रेशन का शिकार थी ‘निशब्‍द’ हुई जिया खान

0

जिया ख़ान ने मौत को गले लगा लिया, जुहू के फ्लैट में जिया की लाश पंखे से लटकी मिली! जिया की मां के मुताबिक वो डिप्रेशन में थी, जिया पिछले काफी दिनों से अपने करियर को लेकर काफी तनाव में थी।

पुलिस ने जिया की मां राबिया और नौकर का बयान दर्ज कर लिया है। बयान के मुताबिक हैदराबाद से लौटने के बाद जिया बेहद तनाव में थी, तेलुगू फिल्म के लिए उसका ऑडिशन अच्छा न…

डिप्रेशन का शिकार थी 'निशब्‍द' हुई जिया खान

जिया ख़ान ने मौत को गले लगा लिया, जुहू के फ्लैट में जिया की लाश पंखे से लटकी मिली! जिया की मां के मुताबिक वो डिप्रेशन में थी, जिया पिछले काफी दिनों से अपने करियर को लेकर काफी तनाव में थी।

पुलिस ने जिया की मां राबिया और नौकर का बयान दर्ज कर लिया है। बयान के मुताबिक हैदराबाद से लौटने के बाद जिया बेहद तनाव में थी, तेलुगू फिल्म के लिए उसका ऑडिशन अच्छा नहीं हुआ था। जिया की मौत की खबर से उनके फैन्स के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड सकते में है। रात में जैसे ही जिया खान की मौत की खबर आई, बॉलीवुड के कई सितारे जिया खान के घर पहुंचे। किसी को यकीन नहीं आ रहा था कि जिया खान ये कदम उठा सकती है।

पुलिस को मौका-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, लेकिन मां और नौकर के बयान के बाद पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है। जिया का पोस्टमॉर्टम जे जे अस्पताल में किया जाएगा, पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसकी वीडियो रिकॉर्डिग भी कराई जाएगी।

निशब्द, गजनी और हाउसफुल जैसी सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करने वाली 25 साल की जिया कभी इस तरह जिंदगी से हार मान जाएगी शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। अमिताभ, आमिर और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी जिया का असली नाम जिया नहीं था। एनआरआई अली रिजवी खान और राबिया अमीन के घर 20 फरवरी 1988 को पैदा हुई जिया का नाम नफीसा खान रखा गया था। जिया बचपन लंदन में ही बीता, फिल्मों में उनकी दिलचस्पी क्यों हुई ये शायद उनकी मां का फिल्मों से पुराना नाता ही था, जिसने जिया को भी इस चमचाती दुनिया की तरफ आकर्षित किया और अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर जिया ने मायानगरी मुंबई में कदम रखा।

सोलह साल की जिया को महेश भट्ट की फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ में कास्ट भी किया गया था। लेकिन जिया को अपनी उम्र के मुकाबले वो रोल ज्यादा ही मेच्योर लगा और वो फिल्म से पीछे हट गई, जिसके बाद फिल्म में दिया मिर्जा को लिया गया। हालांकि दो साल बाद ही जिया को एक और फिल्म का ऑफर आया, जिसने जिया को एक बोल्ड पहचान दी और 2007 में आई अपनी पहली ही फिल्म से जिया सुर्खियों में छा गईं। ये फिल्म थी निशब्द जिसमें जिया ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। फिल्म मे अभिनय के लिए खुद अमिताभ बच्चन ने जिया की तारीफ की, इसके ठीक एक साल बाद ही जिया ने आमिर खान के साथ काम किया फिल्म गजनी में वो भले ही आमिर के अपोजिट नहीं थी। लेकिन उनका अभिनय और किरदार दोनों दमदार था और फिर 2010 में आई जिया की कॉमेडी फिल्म हाउसफुल में उन्होने अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया।

इतनी छोटी सी उम्र में जिया ने हिन्दी फिल्म जगत के बड़े सितारों के साथ काम किया तीन हिट फिल्में भी दी, फिर क्या वजह रही होगी की जिया को इस कदर जीने की इच्छा ही नहीं रही।