ड्रेस विवाद पर जेनिफर लोपेज ने तोड़ी चुप्‍पी

0

हॉलीवुड  अभिनेत्री-गायिका जेनिफर इन दिनों काले परिधान को लेकर एक कंर्स्‍ट के दौरान दी गई प्रस्‍तुति को लेकर काफी विवादों में घिर गई हैं।

हालांकि अब इस मामले में अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज का बयान आया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि है कि जिस भड़काउ काले परिधान को लेकर दर्शकों की

शिकायतें आ रही हैं, वह परिधान उन्हें ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट (बीजीटी)’ के नि…

ड्रेस विवाद पर जेनिफर लोपेज ने तोड़ी चुप्‍पी

हॉलीवुड  अभिनेत्री-गायिका जेनिफर इन दिनों काले परिधान को लेकर एक कंर्स्‍ट के दौरान दी गई प्रस्‍तुति को लेकर काफी विवादों में घिर गई हैं।

हालांकि अब इस मामले में अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लोपेज का बयान आया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि है कि जिस भड़काउ काले परिधान को लेकर दर्शकों की

शिकायतें आ रही हैं, वह परिधान उन्हें ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट (बीजीटी)’ के निर्माताओं ने पहनने के लिए कहा था।

खबर के अनुसार, ‘ऑन द फ्लोर’ जैसी हिट एलबम देने वाली लोपेज ने आईटीवी टैलेंट शो में गत 28 मई को एक काले बॉडीसूट में प्रस्तुति दी थी। लोपेज ने

कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लोग मुझसे ज्यादा कामोत्तेजक हैं। मुझे लगता है कि मैं बहुत सीधी हूं। हमने यह बिलबोर्ड पर पहना था और ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट ने

कहा था कि वे ठीक ऐसा ही चाहते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं वह काले रंग का परिधान पहनूंगी।’

उन्होंने कहा, ‘‘बिलबोर्ड पर किसी ने शिकायत नहीं की। मुझे लगता है कि लोग बस बातें करना पसंद करते हैं। वह एक बॉडी सूट था। आजकल बहुत से

प्रस्तोता इसे पहनते हैं। मंच पर ये कपड़े अक्सर पहने जाते हैं। मैं इन्हें पहनकर सड़क पर नहीं उतरने वाली।’’