टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए गुडन्यूज आई थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शो में नए तारक मेहता, सचिन श्रॉफ बने नजर आएंगे. आखिरकार सचिन श्रॉफ ने पुराने तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस कर ही दिया है. शो के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सचिन श्रॉफ का न्यू तारक मेहता लुक बखूबी देखा जा सकता है. लाल शर्ट, ब्लू जैकेट और बेज कलर की पैंट में सचिन श्रॉफ, बाबूजी, आत्माराम भिड़े और पोपटलाल संग खड़े नजर आ रहे हैं. सचिन श्रॉफ के लुक को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि फैन्स को शैलेश लोढ़ा की कमी खलेगी.
नए तारक मेहता संग होगा आज एपिसोड टेलीकास्ट
पिछले कुछ समय से फैन्स तारक मेहता को शो में मिस कर रहे थे. अब शो के मेकर्स ने उनकी यह इच्छा पूरी कर दी है. सचिन श्रॉफ भी तारक मेहता बन काफी खुश हैं. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने सचिन श्रॉफ के बतौर नए तारक मेहता की एंट्री को लेकर कहा कि मैं अपने गोकुलधाम परिवार में सचिन का तहेदिल से स्वागत करता हूं. वह तारक मेहता के व्यक्तित्व में गर्मजोशी और भावनात्मकता का सही मिश्रण लेकर आए हैं. मुझे यकीन है कि दर्शक नए तारक मेहता के रूप में सचिन के अभिनय का आनंद लेंगे. वह एक बहु-प्रतिभाशाली अभिनेता हैं और भूमिका के साथ पूरा न्याय करेंगे. मैं अपने सभी दर्शकों से उन्हें प्यार और आशीर्वाद देने का अनुरोध करता हूं.
वहीं, पुराने तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा के शो से चले जाने पर, असित मोदी ने कहा कि शैलेश लोढ़ा के साथ हमारा एक लंबा और अद्भुत जुड़ाव रहा है, जिसे हम हमेशा संजोकर रखेंगे. मैं उन्हें उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं. अगर शो के ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें, तो एक्टर सचिन श्रॉफ तारक मेहता के शानदार किरदार में अपनी शूटिंग शुरू कर चुके हैं. उनका पहला एपिसोड आज रात ‘सोनी सब टीवी’ पर प्रसारित होने के लिए तैयार है. दर्शक उन्हें बाकी कलाकारों के साथ देखकर एक्साइटेड होंगे.