टीवी अभिनेता व एंकर मनीष पॉल टीवी से निकल कर बड़े पर्दे यानी बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं। पॉल निर्देशक अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित तेरे बिन लादेन के सीक्वेल में काम कर रहे हैं।
गौरतलब है तेरे बिन लादेन वर्ष 2010 में रिलीज हुई, जिसमें मुख्य भूमिका पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने निभाई थी, जो कि एक हिट फिल्म थी। हालांकि पॉल इससे पहले भी एक फिल्…
टीवी अभिनेता व एंकर मनीष पॉल टीवी से निकल कर बड़े पर्दे यानी बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं। पॉल निर्देशक अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित तेरे बिन लादेन के सीक्वेल में काम कर रहे हैं।
गौरतलब है तेरे बिन लादेन वर्ष 2010 में रिलीज हुई, जिसमें मुख्य भूमिका पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर ने निभाई थी, जो कि एक हिट फिल्म थी। हालांकि पॉल इससे पहले भी एक फिल्म मिकी वायरस में काम कर चुके हैं, लेकिन वो फिल्म रिलीज ना हो सकी।
31 वर्षीय पॉल ने कहा, फिल्म में मैं फिल्म के पुराने कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभा रहा हूं। मिकी वायरस की शूटिंग खत्म होने से पहले ही मेरे पास इस फिल्म का प्रस्ताव आया था। अभिषेक ने मुझे फोन किया और मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया।
उन्होने कहा कि निर्देशक अभिषेक शर्मा को उनके अभिनय से काफी प्रभावित हुए और उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका की पेशकश की, जिसकी शूटिग उन्होंने हाल ही शुरू की है।
तेरे बिन लादेन की सीक्वेल फिल्म अगले साल थिएटरों में रिलीज होगी। फिल्म में अली जफर की जगह लेने के बारे में पूछने पर पॉल ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।
एक रेडियो जॉकी के रूप में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले पॉल ने कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया और साथ ही वे एक सफल टीवी प्रस्तोता भी रहे हैं।
पॉल ने कहा कि उन्हें इससे पहले भी कई फिल्मों के प्रस्ताव मिले थे लेकिन वे अपनी पहली फिल्म में कोई अच्छी भूमिका करना चाहते थे। अपनी पहली फिल्म मिकी वायरस में पॉल सिक्स पैक एब के साथ एक नए अवतार में नजर आएंगे।